अमेरिका में ओमिक्रोन की आफत, 100 में से 95 केस नए वैरिएंट के

336
Europe health infrastructure
Europe health infrastructure

अमेरिका में कोरोनावायरस का ओमिक्रॉन वेरिएंट तेजी से अपने पांव पसार रहा है. अमेरिकी स्वास्थ्य अधिकारियों के नवीनतम अनुमानों के अनुसार, पिछले हफ्ते ओमिक्रॉन वेरिएंट से जुड़े हुए 95 फीसदी मामले सामने आए. इस तरह ओमिक्रॉन वेरिएंट अमेरिका में तेजी से फैलने वाला वेरिएंट बन चुका है. दुनिया में कोरोनावायरस से बुरी तरह प्रभावित होने वाले मुल्कों में अमेरिका शीर्ष पर है. यहां पर डेल्टा वेरिएंट की वजह से पिछले साल रिकॉर्ड स्तर पर कोरोना केस देखने को मिले थे.

‘सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन’ ने मंगलवार को नए अनुमानों को सार्वजनिक किया. CDC ने जीनोमिक सर्विलांस डेटा का इस्तेमाल करते हुए यह अनुमान लगाया कि कोविड-19 वायरस के किस वेरिएंट की वजह से सबसे ज्यादा केस सामने आ रहे हैं. नवीनतम अनुमान ने केवल एक महीने के भीतर ही नाटकीय नतीजे पेश किए हैं और बताया है कि कोरोनावायरस का कौन सा वेरिएंट अमेरिका में सबसे अधिक तेजी से फैल रहा है. जून की शुरुआत में डेल्टा वेरिएंट की वजह से अमेरिका में सबसे अधिक केस सामने आए. CDC ने बताया कि डेल्टा वेरिएंट की वजह से नवंबर के आखिर तक 99.5 फीसदी केस सामने आए.