नेपाल में प्रचंड की पार्टी ने बिगाड़ा पीएम ओली का गणित, प्रतिनिधि सभा में समर्थन खोने से अल्पमत में आई सरकार

331

नेपाल में मुश्किल में फंसे प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने बुधवार को संसद में बहुमत खो दिया। महीनों की उठापटक के बाद नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी केंद्र) ने आखिरकार प्रतिनिधि सभा में ओली सरकार से समर्थन वापस लेने की आधिकारिक घोषणा कर दी। इसके बाद अगर ओली इस्तीफा नहीं देंगे तो उनके खिलाफ विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव ला सकता है। मुख्य विपक्षी दल नेपाली कांग्रेस इस आशय के संकेत पहले ही दे चुकी है।

नेकपा (माओवादी केंद्र) के वरिष्ठ नेता गणेश शाह के मुताबिक पार्टी प्रमुख पुष्प कमल दहल प्रचंड की ओर से संसद के सचिवालय को ओली सरकार से समर्थन वापसी का औपचारिक पत्र सौंप दिया गया है। सचिवालय जाकर यह पत्र प्रतिनिधि सभा में पार्टी के मुख्य सचेतक देव गुरुंग ने सौंपा। प्रतिनिधि सभा नेपाली संसद का निचला सदन है और इसी में बहुमत प्राप्त दल को सरकार गठन का अधिकार होता है।

नेकपा (माओवादी केंद्र) के वरिष्ठ नेता गणेश शाह के मुताबिक पार्टी प्रमुख पुष्प कमल दहल प्रचंड की ओर से संसद के सचिवालय को ओली सरकार से समर्थन वापसी का औपचारिक पत्र सौंप दिया गया है। सचिवालय जाकर यह पत्र प्रतिनिधि सभा में पार्टी के मुख्य सचेतक देव गुरुंग ने सौंपा। प्रतिनिधि सभा नेपाली संसद का निचला सदन है और इसी में बहुमत प्राप्त दल को सरकार गठन का अधिकार होता है।

प्रचंड की पार्टी की समर्थन वापसी से प्रतिनिधि सभा में ओली सरकार ने बहुमत खो दिया है। नेकपा (माओवादी केंद्र) ने यह फैसला प्रधानमंत्री ओली की उस घोषणा के बाद लिया है कि जिसमें उन्होंने दस मई को संसद में विश्वास प्रस्ताव पेश करने की बात कही है। साथ ही दावा किया है कि वह विश्वास प्रस्ताव में जीत हासिल करेंगे। उनकी सरकार को कोई खतरा नहीं है।