नेपाल ने भारत को गणतंत्र दिवस पर दी बधाई, PM ओली ने वैक्सीन देने पर जताया आभार

638

पड़ोसी देश नेपाल ने भारत को गणतंत्र दिवस पर कई क्षेत्रों में निरंतर विकास के लिए बधाई दी है। साथ ही कोरोना काल में भारत द्वारा नेपाल को 10 लाख कोरोना वैक्सीन (कोविडशील्ड) देने के शुक्रिया कहा है। बता दें कि भारत आज अपना 72वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। कोरोना के चलते इस बार भारत के गणतंत्र दिवस में कई बदलाव किए हैं।

नेपाल विदेश मंत्रालय द्वारा जारी किए गए बयान में कहा कि भारत के गणतंत्र दिवस पर प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने भारत के लोगों की निरंतर शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए शुभकामनाएं दी हैं। प्रधानमंत्री ने विज्ञान, प्रौद्योगिकी, चिकित्सा और आर्थिक विकास के विभिन्न क्षेत्रों में भारत की शानदार प्रगति की तारीफ की। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ओली ने भारत द्वारा नेपाल को एक लाख कोरोना वैक्सीन (COVISHIELD) प्रदान करने के लिए आभार व्यक्त किया है।