मिल्खा सिंह के निधन पर भावुक हुए सितारे, नम आंखों से दी श्रद्धांजलि, कहा- ‘प्रेरणा देते रहेंगे’

390

भारत के महान धावक मिल्खा सिंह का शुक्रवार को निधन हो गया। 91 साल की उम्र उन्होंने अंतिम सांस ली। इसी हफ्ते उनकी पत्नी निर्मल मिल्खा सिंह ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया था।
कोविड-19 के बाद उत्पन्न हुई जटिलताओं के कारण मिल्खा सिंह की हालत गंभीर हो गई थी। तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें चंडीगढ़ के पीजीआई अस्पताल में भर्ती किया गया था जहां उनका निधन हो गया। मिल्खा सिंह के निधन पर शाहरुख खान, तापसी पन्नू, रवीना टंडन और प्रियंका चोपड़ा सहित अन्य बॉलीवुड सितारों ने दुख व्यक्त किया है।

बॉलीवुड सितारों ने जताया शोक
शाहरुख खान ने ट्विटर पर लिखा- ‘फ्लाइंग सिख अब एक व्यक्ति के रूप में हमारे बीच नहीं रहे लेकिन उनकी उपस्थिति हमेशा महसूस की जाएगी और उनकी विरासत बेजोड़ रहेगी… मेरे लिए एक प्रेरणा… लाखों लोगों के लिए एक प्रेरणा। मिल्खा सिंह सर आपकी आत्मा को शांति मिले।‘

प्रियंका चोपड़ा ने मिल्खा सिंह से पहली मुलाकात को याद करते हुए लिखा कि ‘गर्मजोशी और स्वागत, आपने हमारी पहली मुलाकात को स्पेशल बना दिया था। मैं आपकी श्रेष्ठता से प्रेरित हूं। आपकी विनम्रता से प्रभावित हूं। हमारे देश के लिए आपके योगदान से प्रभावित हूं। ओम शांति मिल्खा जी। परिवार के लिए प्यार और प्रार्थना।‘

रवीना टंडन लिखती हैं कि ‘आपसे मिलने का सौभाग्य मिला था सर, हम सभी के दिलों में आपका एक विशेष स्थान हमेशा रहेगा। जब भी हमें प्रेरित होने की आवश्यकता होगी, ‘भाग मिल्खे भाग’ हमारे कानों में गूंजेगा। ओम शांति।‘

फरहान ने मिल्खा सिंह के साथ की एक तस्वीर पोस्ट की और कैप्शन में लिखा- ‘प्रिय मिल्खा जी, मैं अभी भी यह मानने से इंकार कर रहा हूं कि आप नहीं रहे। हो सकता है कि वह जिद्दीपन है जो मुझे आपसे विरासत में मिला है। इसका एक पक्ष यह है कि जब यह किसी चीज पर दिमाग लगाता है तो वह कभी हार नहीं मानता है। और सच यह कि आप हमेशा जिंदा रहेंगे। क्योंकि आप एक बड़े दिल वाले, प्यार करने वाले, गर्मजोशी से भरे, जमीन से जुड़े इंसान थे।‘