महाराष्ट्र के पालघर की केमिकल फैक्ट्री में हुआ भीषण धमाका। 10 किमी दूर तक सुनाई पड़ी आवाज

318
iran
iran

महाराष्ट्र के पालघर में भीषण धमाका हुआ। जानकारी मिली है कि तारापुर इंडस्ट्रियल एरिया की एक केमिकल फैक्ट्री में ऐसा धमाका हुआ कि 10 किमी दूर तक आवाज सुनाई पड़ी। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है और तीन लोग घायल हो गए हैं। एक की मौत सूत्रों के मुताबिक, इस भीषण धमाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बता दें कि ये धमाका नंदोलिया ऑर्गेनिक केमिकल्स में हुआ है। वहीं आसपास रहने वाले लोगों का कहना है कि धमाके की आवाज 10 किमी दूर तक सुनी गई है।

जानकारी मिली है कि विस्फोट के बाद कई किमी तक गैस का रिसाव हुआ है। हालांकि मामले की जानकारी लेने के लिए उच्च अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। बता दें कि जनवरी में भी पालघर के ही एक केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट हुआ था। इस विस्फोट में सात लोगों की जान चली गई थी। जानकारी मिली थी कि उस विस्फोट की आवाज भी 15 किमी दूर तक सुनी गई थी।