LAC पर जारी तनाव के बीच, ITBP और SSB को किया गया अलर्ट, नेपाल और भूटान बॉर्डर पर भी सुरक्षा बलों को अलर्ट रहने के निर्देश

586

लद्दाख में भारत-चीन के बीच जारी तनाव के बीच भारत ने अपने तमाम सरहदी इलाकों पर अलर्ट जारी कर दिया है। गृह मंत्रालय सूत्रों के मुताबिक, भारत ने चीन सीमा के अलावा नेपाल और भूटान बॉर्डर पर भी सुरक्षा बलों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। ITBP और SSB को अलर्ट पर रहने को कहा गया है।

सूत्रों के मुताबिक, उत्तराखंड, अरुणाचल, हिमाचल, लद्दाख और सिक्किम बॉर्डर पर ITBP को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है। अलर्ट के बाद भारत-नेपाल-चीन ट्राई जंक्शन उत्तराखंड के कालापानी में SSB और ITBP की सतर्कता बढ़ गई है। इसके अलावा SSB की कुछ कंपनियों को नेपाल बॉर्डर पर भेजा गया है। ये कंपनियां पहले कश्मीर और दिल्ली में लगी हुई थी।

सूत्रों की मानें तो कल गृह मंत्रालय में बॉर्डर मैनेजमेंट के सेक्रेटरी, ITBP और SSB के अधिकारियों के साथ बैठक हुई थी। इस बैठक के बाद चीन, नेपाल और भूटान सहित दूसरे बॉर्डर पर सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिये गए।