मुख्य न्यायाधीश के रूप में जस्टिस यूयू ललित ने ली पद की शपथ, राष्ट्रपति भवन में हुआ कार्यक्रम

291
justice uu lalit
justice uu lalit

देश के चीफ जस्टिस के रूप में जस्टिस यूयू ललित ने शनिवार को शपथ ले ली है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सर्वोच्च न्यायलय के सीजेआई के पद की शपथ दिलाई। यह कार्यक्रम राष्ट्रपति भवन में आयोजित हुआ। जस्टिस ललित भारत के 49वें मुख न्यायाधीश हें।

समारोह से पहले निवर्तमान CJI एनवी रमन्ना के विदाई समारोह में जस्टिस यूयू ललित तीन मुख्य सुधारों के बारे में बात की। उन्होंने कहा, मेरा प्रयास रहेगा मामलों को सूचीबद्ध करने में पारदर्शिता हो। ऐसी व्यवस्था बना सकूं, जिसमें जरूरी मामले संबंधित पीठों के सामने स्वतंत्रता पूर्वक उठाए जा सकें। इसके अलावा कम से कम एक संविधान पीठ की बना सकूं,जो सालभर काम करती रहे।

भारत के 49वें चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया बनने जा रहे जस्टिस यूयू ललित पर भले ही न्यायाधीशों की नियुक्ति से लेकर महत्वपूर्ण संवैधानिक प्रश्नों जैसी चुनौतियां हों, लेकिन उनकी न्यायिक विरासत का अनुभव भी उनके पास होगा। दरअसल, चार पीढ़ियों से यूयू ललित का परिवार न्यायिक प्रक्रिया से जुड़ा हुआ है।