भारत में कोरोना के एक्टिव मामले 43,415 , बीते चौबीस घंटों में 4,688 मरीजों ने वायरस को दी मात

184
india corona update today hindi
india corona update today hindi

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के 4,129 नए मामले सामने आए, भारत में सक्रिय मरीजों की संख्या 43,415 है। सक्रिय मामलों की दर 0.10 प्रतिशत है। दैनिक सक्रिय मामलों की दर 2.51 फीसदी है।

मंत्रालय के मुताबिक, बीते चौबीस घंटों में इस वायरस से करीब 4,688 लोग स्वस्थ हुए,अब तक स्वस्थ हुए कुल लोगों की संख्या 4,40,00,298 है। स्वस्थ होने की वर्तमान दर 98.72 प्रतिशत है। बीते चौबीस घंटों में 11,67,772 टीके लगाए गए।

राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक कुल 217.68 करोड़(94.78 करोड़ दूसरी डोज और 20.44 करोड़ प्रीकॉशन डोज) टीके लगाए जा चुके हैं। अब तक 89.38 करोड़ जांच की जा चुकी हैं, बीते चौबीस घंटों में 1,64,377 जांच की गई।