IND vs SA 3rd Test Match Day- 3: एल्गर के विकेट के साथ तीसरे दिन का खेल समाप्त – भारत को जीत के लिए 8 विकेट की जरूरत

316
DAY 3
INDIA WON AGAINST SOUTH AFRICA

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरीज का निर्णायक टेस्ट केप टाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच के तीसरे दिन का खेल समाप्त हो चुका है। भारत दूसरी पारी में 198 रनों पर ही सिमट गई थी। भारत ने साउथ अफ्रीका के सामने 212 रनों का लक्ष्य रखा है। भारत की ओर से ऋषभ पंत ने सर्वाधिक 100 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं भारत की 212 रनों की बढ़त रही। 212 रनों का लक्ष्य पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका ने तीसरे दिन 2 विकेट पर 101 रन बना चुकी है। साउथ अफ्रीका को अभी भी जीत के लिए 111 रनों की जरुरत है। बता दें कि साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 210 रन जबकि टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 223 रन बनाए थे।