अब हर साल होगा India और Pakistan के बीच महामुकाबला, ये है पूरा प्लान

1459

क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी आ रही है. अब हर साल भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबले खेले जाएंगे. ICC ने मंगलवार को हुई अपनी मीटिंग में बड़े-बड़े फैसले लिए हैं. आईसीसी ने साल 2024 से 2031 तक के सभी टूर्नामेंट्स का ऐलान कर दिया है.

भारत में इस साल 2021 टी-20 वर्ल्ड कप से लेकर साल 2031 तक हर साल ICC टूर्नामेंट्स खेले जाएंगे, जिसमें टी-20 वर्ल्ड कप, 50 ओवर वर्ल्ड कप, चैम्पियंस ट्रॉफी और टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल शामिल है. भले ही भारत और पाकिस्तान राजनीतिक कारणों से बाइलेटरल सीरीज नहीं खेलते, लेकिन ये दोनों देश आईसीसी टूर्नामेंट्स में एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगे और ऐसा हर साल होगा. 2021 टी-20 वर्ल्ड कप से लेकर साल 2031 तक हर साल अब हर साल आईसीसी टूर्नामेंट्स में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला देखने को मिलेगा. भारत में इस साल 2021 टी-20 वर्ल्ड कप के बाद अगले साल 2022 में ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टी-20 वर्ल्ड कप होगा.

2023 में भारत की धरती पर 50 ओवरों का वर्ल्ड कप होगा. इसके बाद 2024 में टी-20 वर्ल्ड कप, 2025 में चैम्पियंस ट्रॉफी और WTC फाइनल, 2026 में टी-20 वर्ल्ड कप, 2027 में वर्ल्ड कप (50 ओवर) और WTC फाइनल, 2028 में टी-20 वर्ल्ड कप, 2029 में चैम्पियंस ट्रॉफी और WTC फाइनल, 2030 में टी-20 वर्ल्ड कप और 2031 में वर्ल्ड कप (50 ओवर) और WTC फाइनल खेले जाएंगे.

ICC टूर्नामेंट शेड्यूल (2021 से 2031 तक)

2021 – टी-20 वर्ल्ड कप (भारत)

2022 – टी-20 वर्ल्ड कप (ऑस्ट्रेलिया)

2023 – वर्ल्ड कप (50 ओवर) (भारत)

2024 – टी-20 वर्ल्ड कप

2025 – चैम्पियंस ट्रॉफी और WTC फाइनल

2026 – टी-20 वर्ल्ड कप

2027 – वर्ल्ड कप (50 ओवर) और WTC फाइनल

2028 – टी-20 वर्ल्ड कप

2029 – चैम्पियंस ट्रॉफी और WTC फाइनल

2030 – टी-20 वर्ल्ड कप

2031 – वर्ल्ड कप (50 ओवर) और WTC फाइनल