सुप्रीम कोर्ट में ज्ञानवापी मामले की सुनवाई कल – पीठ का गठन करेगी शीर्ष अदालत

445
Gyanvapi case Order Today

सुप्रीम कोर्ट ज्ञानवापी काशी विश्वनाथ मामले की सुनवाई के लिए शुक्रवार को पीठ का गठन करेगा। बता दें कि कथित शिवलिंग के क्षेत्र को संरक्षित रखने का सुप्रीम कोर्ट का आदेश 12 नवंबर को खत्म हो रहा है। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में मिले ‘शिवलिंग’ की सुरक्षा से जुड़ी याचिका पर कल दोपहर 3 बजे सुनवाई के लिए राजी हो गया है। साथ ही शीर्ष अदालत ने कहा है कि वह मामले की सुनवाई के लिए एक बेंच का गठन करेगी

सुप्रीम कोर्ट ने शिवलिंग की सुरक्षा के मामले पर कल दोपहर 3 बजे सुनवाई तय की है। सुप्रीम कोर्ट ने पिछले आदेश में वाराणसी के जिला मजिस्ट्रेट को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया था कि मस्जिद के अंदर जिस स्थान पर ‘शिवलिंग’ मिला है, उसे सुरक्षित रखा जाए।