लद्दाख के ताजा विवाद पर सरकार का बयान, चीनी सैनिकों ने ‘यथास्थिति को बदलने के लिए उकसाऊ सैन्य गतिविधियां की

425

भारत सरकार ने कहा है, पूर्वी लद्दाख में चीनी सैनिकों ने ‘यथास्थिति को बदलने के लिए उकसाऊ सैन्य गतिविधियां कीं’, लेकिन भारतीय जवानों ने उन्हें रोक दिया प्रेस इन्फॉरमेशन ब्यूरो ने बयान जारी कर कहा, “पूर्वी लद्दाख में बनी स्थिति के दौरान जारी सैन्य तथा राजनयिक वार्ताओं में सहमति के आधार पर बनी स्थिति का 29/30 अगस्त, 2020 की रात को PLA के सैनिकों ने उल्लंघन किया, और यथास्थिति को बदलने के लिए उकसाऊ सैन्य गतिविधियां की.

भारतीय फौज ने पैंगोंग त्सो लेक के दक्षिणी किनारे पर हुई PLA की इस गतिविधि का पहले से अंदाज़ा लगा लिया था, और अपनी स्थिति मज़बूत करने और ज़मीनी हालात को एकतरफा तरीके से बदलने के चीनी इरादों को रोकने के लिए कदम उठाए. भारतीय सेना बातचीत के ज़रिये शांति बनाए रखने के लिए कटिबद्ध है, लेकिन अपनी क्षेत्रीय अखंडता को सुरक्षित रखने के लिए भी उतनी ही प्रतिबद्ध है, मुद्दों को हल करने के लिए चुशूल में ब्रिगेड कमांडर स्तरीय फ्लैग मीटिंग जारी है”