Weather : दिल्ली-समेत पूरे उत्तर भारत में कोहरा – पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई मैदानी इलाकों में ठंड

117
weather-update-today

दक्षिण भारत के राज्यों में बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने तमिलनाडु में अगले दो दिनों तक बारिश का अनुमान जताया है. इसके अलावा पुडुचेरी और कराईकल में 20 और 21 नवंबर को भारी हो सकती है. वहीं, दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश में 21 नवंबर को बारिश होने की संभावना है. वहीं, पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो रही है. इसके कारण मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ गई है.

दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर भारत में की ठंड पहले से ज्यादा पड़ने लगी है. उधर, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता में कोई खास सुधार नहीं हुआ है. वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में बनी हुई है. वहीं, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में बर्फबारी के साथ-साथ बारिश का भी अनुमान है.
उत्तर प्रदेश में आज बादल छाए रहेंगे. वहीं अगर तापमान की बात करें तो यहां अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.