DGCA का बड़ा फैसला – 90 पायलटों को बोइंग 737 मैक्स उड़ाने से रोका, डायरेक्टर जनरल बोले- दोबारा लेनी होगी ट्रेनिंग

254
Senior Citizen free fly

डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने अपने एक अहम फैसले के तहत स्पाइस जेट के 90 पायलटों को बोइंग 737 मैक्स उड़ाने से रोक दिया. जांच में पता चला है कि पायलट अच्छी तरह ट्रेंड नहीं थे और उनकी ट्रेनिंग में कुछ खामियां थीं. डीजीसीए के डायरेक्टर जनरल अरुण कुमार ने न्यूज एजेंसी एएनाई को बताया कि 90 पायलटों को बोइंग 737 मैक्स उड़ाने से रोका गया है. सभी को डीजीसीए की संतुष्टि के लिए फिर से ट्रेनिंग से गुजरना होगा.

उन्होंने आगे कहा कि नियामक इस चूक के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा. उन्होंने कहा कि इन सभी पायलटों को अब दोबारा ट्रेनिंग से गुजरना होगा.

मामले में स्पाइस जेट के प्रवक्ता ने बताया कि हालांकि इससे मैक्स एयरक्राफ्ट के संचालन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. प्रवक्ता ने बताया कि स्पाइ जेट अभी 11 मैक्स एयरक्राफ्ट का संचालन करता है और इन विमानों के लिए संचालन के लिए करीब 144 पायलटों की जरुरत है. और 650 प्रशिक्षित पायलटों में से 560 अभी भी उपलब्ध हैं.