चक्रवाती तूफान ‘असानी’ की आहट, सभी सुरक्षा एजेंसिया अलर्ट, ओडिशा-बंगाल में मचा सकता है तबाही

322
Cyclone Asani update

चक्रवाती तूफान असानी अब धीरे-धीरे रफ़्तार पकड़ने लगा है. इस तूफान की ओडिशा-आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल के समुद्र तट से टकराने की संभावना है. भारतीय मौसम विभाग ने कहा कि आने वाले 48 घंटे में 40-50 किमी/घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. Skymet Weather Services ने चेतावनी जारी की है कि चक्रवात मजबूत होकर अराकान तट की ओर बढ़ सकता है. तूफान 10 मई के आसपास Landfall कर सकता है.

ओडिशा में चक्रवात से निपटने की तैयारी शुरू, राज्य के विशेष राहत आयुक्त PK Jena ने बताया कि जैसा कि IMD द्वारा सूचित चेतावनी जारी की गयी वैसे ही हमने तूफान से निपटने की तैयारी शुरू क्र दी।

मौसम विभाग ने बताया की दक्षिण अंडमान सागर और उसके आस-पास के क्षेत्रों के पास एक चक्रवाती परिसंचरण विकसित हुआ है. इसके Low Pressure Area में तब्दील होने की संभावना है. इसके विकसित होने के बाद इसकी तीव्रता का अनुमान लगाना आसान होगा.