दुनिया भर में कोरोना मरीजों की संख्या 1.8 करोड़ के पार, अब तक 6 लाख 87 हजार से ज्यादा की मौत

249

दुनिया भर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 1.8 करोड़ के आंकड़े पर पहुंच गए हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा वैश्विक आपातकाल घोषित किए जाने के 6 महीने के बाद इस खतरनाक वायरस से मरने वालों की संख्या 6 लाख 87 हजार से भी ज्यादा हो गई है. यह आंकड़े रविवार रात तक हैं जिन्हें एएफपी द्वारा जारी किया गया है.. बताते चलें कि कोरोना वायरस का पहला मामला चीन में पिछले साल सामने आया था. इसके बाद से इस वायरस ने अपनी चपेट में दुनिया के कई बड़े देशों को ले लिया. संक्रमण के मामलों में तेजी बदस्तूर जारी है. ताजा आंकड़ों के अनुसार विश्व में अब तक 18,011,763 मामले दर्ज किए जा चुके हैं.

दुनिया के करीब आधे से ज्यादा मामले तो अकेले अमेरिका में दर्ज किए गए हैं. कोरोना को लेकर अमेरिका खासी चिंताजनक स्थिति में है. यहां अब तक 4,657,693 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं जिसमें से 154,793 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके बाद दूसरे नंबर ब्राजील आता है, जहां अब तक 2,733,677 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें मरने वालों की संख्या 94,104 पहुंच चुकी है.

कोरोना के मामलों में तीसरे नंबर पर भारत काबिज है, जहां कुल संक्रमितों की संख्या 1,750,723 पहुंच चुकी है जबकि इस खतरनाक वायरस की वजह से 37,364 लोगों की मौत हो चुकी है. पूरी दुनिया में अब तक 687,941 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले कुछ दिनों में दुनिया में कई मिलियंस नए मामले सामने आए हैं.