चीन का सैन्य अभ्यास हुआ रात के अँधेरे में, मानो कर रहा है युद्ध की तय्यारी

205
china's PLA
china's PLA

भारत और चीन के रिश्ते बीते कुछ समय से तनाव से गुजर रहे हैं. दोनों देशों के बीच कई दौर की वार्ता होने के बावजूद भी समस्या जस की तस बनी हुई है. ऐसी स्थिति में चीन को लेकर एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. वह रात के अंधेरे में सैन्य अभ्यास कर रहा है. जिससे ऐसा लगता है कि वो हमले की तैयारी में है. चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (People’s Liberation Army) की ज्वाइंट मिलिट्री ब्रिगेड तिब्बत में बायोलॉजिकल (जैविक), एंटी न्यूक्लियर वारफेयर और रासायनिक हथियारों के साथ सैन्य अभ्यास कर रही है. आपको बता दें कि तिब्बत से सटे पूर्वी लद्दाख की सीमा पर भारत और चीन के बीच विवाद चल रहा है, जो अब तक जारी है.

यही वजह है कि इस अभ्यास को काफी अहम माना जा रहा है. यह तिब्बत सैन्य क्षेत्र में पश्चिमी थिएटर कमांड के तहत आयोजित किया गया, जो चीन की पांच कमानों में सबसे बड़ी है. यह चीन-भारत विवादित उस सीमा (India China Border) के लिए जिम्मेदार है, जो लद्दाख से अरुणाचल प्रदेश तक 3,488 किलोमीटर तक फैली हुई है. नवंबर के अंत में आयोजित 24 घंटे लंबे अभ्यास की खबर मंगलवार को एक आधिकारिक पीएलए समाचार पोर्टल में प्रकाशित हुई है. चीन की आधिकारिक सैन्य मीडिया शायद ही कभी उन अभ्यासों का उल्लेख करती है, जिनमें चीनी सशस्त्र बल और गैर-पारंपरिक हथियार शामिल होते हैं.