BJP कार्यकर्ता ने जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग के लालचौक पर फहराया तिरंगा

217

जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 और 35ए को हटाए जाने के एक साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर बीजेपी कार्यकर्ता रोमौसा रफीक ने अनंतनाग के लाल चौक पर तिरंगा फहराकर सलामी दी है. आपको बता दें कि बीते साल इसी आज के ही दिन गृहमंत्री अमित शाह ने संसद में अनुच्छेद 370 हटाने का ऐलान किया था. इस पर संसद में काफी विवाद और बहस हुई थी. लेकिन सरकार ने इसे हटाकर जनसंघ-बीजेपी के अपने एजेंडे को पूरा किया था. इसके साथ ही सरकार ने जम्मू-कश्मीर को दो भागों में बांटकर को दो केंद्रशासित राज्यों में बदल दिया था. इसमें एक राज्य जम्मू-कश्मीर और दूसरा हिस्सा लद्दाख था.

सरकार ने इस ऐलान के साथ ही राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती सहित कई नेताओं को हिरासत में लेकर नजरबंद कर दिया. इसमें कई अलगाववादी नेता भी शामिल हैं. कई नेताओं को छोड़ा गया है दूसरी ओर कई नेता अब भी नजरबंद हैं.