बारबोरा क्रेजिकोवा ने रचा इतिहास, अनस्तासिया पावलिचेनकोवा को हराकर जीता फ्रेंच ओपन 2021 का खिताब

435

दुनिया की 85वीं नंबर की खिलाड़ी चेक गणराज्य की बारबोरा क्रेजकिकोवा ने शनिवार को फ्रेंच ओपन में इतिहास रच दिया। उन्होंने विश्व की 31वें नंबर की महिला खिलाड़ी रूस की अनास्तासिया पावलिउचेंकोवा को खिताबी मुकाबले में 6-1, 2-6, 6-4 से हराकर पहली बार ग्रैंड स्लैम टाइटल पर कब्जा किया। फ्रेंच ओपन के महिला वर्ग में लगातार छठे साल नई खिलाड़ी ने खिताब जीता। दोनों खिलाड़ियों के बीच का यह मुकाबला 1 घंटे 58 मिनट तक चला। बता दें कि क्रेजकिकोवा 1981 में हाना मांडलिकोवा के बाद रोलां-गैरोस एकल खिताब जीतने वाली पहली चेक महिला बनीं।

क्रेजीकोवा के करियर का यह दूसरा डब्ल्यूटीए एकल खिताब है। उसने पिछले महीने फ्रांस के स्ट्रासबर्ग में खिताब अपने नाम किया था। रोलां गैरो में 25 साल की बारबोरा क्रेजकिकोवा का शानदार प्रदर्शन रहा। वह ग्रीस की मारिया साकारी को हराकर पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचीं थीं। वहीं, 29 साल की अनास्तासिया अपने ग्रैंड स्लैम पदार्पण के 14 साल बाद किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंची थीं, लेकिन वो खिताब नहीं जीत सकीं। उन्होंने साल 2007 मे विंबलडन में वाइल्डकार्ड के जरिए प्रवेश कर ग्रैंड स्लैम में डेब्यू किया था।