पंजशीर जीत का दावा कर तालिबान ने जश्न में की हवाई फायरिंग, बच्चों समेत कई लोगो ने गंवाई जान

333

अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद से हालात किस कदर खराब हुए हैं, यह पूरी दुनिया जा रही है। एक ओर तालिबान लोगों से अफगानिस्तान में रुकने की अपील कर रहा है, वहीं, दूसरी ओर तालिबान लड़ाके लगातार लोगों को निशाना बना रहे हैं। हालात ऐसे हैं कि कब जान चली जाए कुछ पता नहीं। अफगानिस्तान की सत्ता में दो दशक (20 साल) बाद वापसी करने वाले तालिबान ने शुक्रवार देर रात दावा किया कि उसने पंजशीर पर भी कब्जा जमा लिया है।पंजशीर पर कब्जा करने के बाद तालिबान जश्न मनाने में डूबा है।

तालिबानी लड़ाके लगातार हवाई फायर कर जश्न मना रहे हैं। एक समाचार एजेंसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पंजशीर में कब्जे के बाद तालिबान ने शुक्रवार की रात हवाई फायरिंग कर जश्न मनाया। इस दौरान बच्चों समेत कई लोग इसके शिकार हो गए। तालिबान के हवाई फायर से कई लोगों के मारे जाने की खबर है, वहीं, कई लोग घायल हो गए हैं। तालिबानियों का जश्न अफगानियों के लिए जी का जंजाल बना हुआ है।