इंग्लैंड-पाकिस्तान तीसरा टेस्ट:चौथे दिन का खेल खत्म,इंग्लैंड की पहली पारी 583/8 स्कोर पर घोषित

361

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीन टेस्ट की सीरीज का आखिरी मैच साउथैंप्टन के रोज बाउल स्टेडियम में खेला जा रहा है। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक फॉलोऑन खेल रही पाकिस्तान टीम ने 2 विकेट गंवाकर 100 रन बना लिए थे। अजहर अली 29 और बाबर आजम 4 रन बनाकर नाबाद हैं। इंग्लैंड को अब भी दूसरी पारी में 210 रन की बढ़त हासिल है।

इससे पहले पाकिस्तान पहली पारी में 273 रन पर ऑलआउट हो गई थी। जबकि इंग्लैंड ने 8 विकेट पर 583 रन बनाकर पारी घोषित की थी। इस लिहाज से इंग्लिश टीम को पहली पारी में 310 रन की बढ़त मिली थी।

आबिद 42 और बाबर 18 रन बनाकर आउट

पाकिस्तान की दूसरी पारी में शान मसूद 18 रन बनाकर सबसे पहले पवेलियन लौटे। उन्हें स्टुअर्ट ब्रॉड ने एलबीडब्ल्यू किया। इसके बाद आबिद अली भी 42 रन बनाकर आउट हो गए। आबिद को जेम्स एंडरसन ने एलबीडब्ल्यू किया।

एंडरसन 600 विकेट से एक सफलता दूर

वहीं, एंडरसन के 599 विकेट हो गए हैं। एक सफलता मिलते ही वे 600 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज और ओवरऑल चौथे बॉलर बन जाएंगे। उनसे पहले श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन (800), ऑस्ट्रेलियाई शेन वॉर्न (708) और भारत के अनिल कुंबले (619) आगे हैं। यह तीनों स्पिन बॉलर हैं।

पहली पारी में अजहर अली ने नाबाद 141 रन बनाए थे

पहली पारी में पाकिस्तान के लिए कप्तान अजहर अली ने 141 रन की नाबाद पारी खेली। यह उनके करियर का 17वां शतक है। साथ ही अजहर 6 हजार टेस्ट रन बनाने वाले 5वें पाकिस्तानी बल्लेबाज भी बन गए हैं। इनके अलावा मोहम्मद रिजवान ने 53 रन की पारी खेली। इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन ने 29वीं बार एक टेस्ट पारी में 5 विकेट लिए।

क्राउली ने करियर का पहला दोहरा शतक जड़ा
इंग्लैंड के लिए पहली पारी में जैक क्राउली ने सबसे ज्यादा 267 और जोस बटलर ने 152 रन की पारी खेली। क्राउली के टेस्ट करियर का यह पहला दोहरा शतक है। जबकि बटलर की दूसरी सेंचुरी है। वहीं, पाकिस्तान के लिए शाहिन अफरीदा, यासिर शाह और फवाद आलम ने 2-2 विकेट लिए।

अजहर 6 हजार रन बनाने वाले पांचवें पाकिस्तानी

अजहर अली ने टेस्ट करियर के 6 हजार रन पूरे कर लिए हैं। यह उपलब्धि हासिल करने वाले 5वें पाकिस्तानी बल्लेबाज बन गए हैं। सबसे ज्यादा रन के मामले में यूनिस खान टॉप पर हैं। उन्होंने पाकिस्तान के लिए 118 टेस्ट में 10099 रन बनाए हैं।

सबसे तेज 6 हजार रन पूरे करने के मामले में भी 5वें बल्लेबाज

सबसे तेज 6 हजार रन पूरे करने के मामले में मोहम्मद यूसुफ ने बाजी मारी है। उन्होंने यह उपलब्धि 120वीं पारी में हासिल की थी। वहीं, अजहर 151 पारी के साथ इस मामले में भी 5वें नंबर पर हैं।

फिलहाल, सीरीज में इंग्लैंड ने 1-0 की बढ़त बनाए रखी है। इंग्लिश टीम ने पहले मैच में पाकिस्तान को 3 विकेट से हराया था। वहीं, दूसरा मैच बारिश के कारण ड्रॉ हो गया था। इंग्लैंड यह तीसरा मैच जीतकर 2-0 से सीरीज जीतना चाहेगा, जबकि पाकिस्तान की कोशिश मैच जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर करने की रहेगी।