गणेश चतुर्थी 2020: विघ्न हर्ता भक्तों के घर पधारे, मंदिरों में भी हुई बप्पा की पूजा, PM मोदी ने दी बधाई

525

शनिवार को प्रथम पूजनीय भगवान गणेश को समर्पित गणेश चतुर्थी का त्योहार है। गणेश चतुर्थी का उत्सव प्रत्येक वर्ष भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है। शनिवार 22 अगस्त को गणेश चतुर्थी पर गणेश प्रतिमा स्थापित कर 10 दिनों का गणेश उत्सव शुरू हो गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को लोगों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दीं और हर जगह खुशी और समृद्धि की कामना की। उन्होंने कहा, ‘आप सभी को गणेश चतुर्थी की बहुत-बहुत बधाई। गणपति बप्पा मोरया! भगवान श्री गणेश का आशीर्वाद हमेशा हम पर बना रहे। हर तरफ खुशी और समृद्धि हो।’

गुजरात के सूरत की रहने वाली डॉ. अदिति मित्तल ने गणेश चतुर्थी के मौके पर सूखे मेवों से गणपति की मूर्ति बनाई है। उन्होंने कहा, ‘मैंने इस मूर्ति को सूखे मेवों से बनाया है। इसे कोविड अस्पताल में रखा जाएगा। पूजा के बाद सूखे मेवों को अस्पताल में मरीजों में वितरित कर दिए जाएंगे।’

महाराष्ट्र में गणेश चतुर्थी के मौके पर मुंबई के श्री सिद्धिविनायक मंदिर में आरती की गई। दिल्ली के द्वारका में स्थित श्री सिद्धि विनायक मंदिर में गणेश चतुर्थी के मौके पर भगवान गणेश की आरती की गई।