फ़्रांसिसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने डेमोक्रेटिक देशो को किया आगाह, ‘हमें कमज़ोर करने की हो रही है कोशिश’

438
emmanuel macron
emmanuel macron

अमेरिका यात्रा पर आए फ़्रांसिसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने डेमोक्रेटिक देशों के संकट को लेकर विश्व को आगाह किया है। उन्होंने जिन डेमोक्रेटिक देशों के संकट का जिक्र किया, उनमें अमेरिका भी है। मैक्रों ने कहा कि वर्षों से अस्थिर करने की जारी कोशिशों के कारण ये स्थिति पैदा हुई है। डेमोक्रेसी के भविष्य को लेकर मैक्रों ने अपनी चिंता अमेरिकी टीवी चैनल सीएनएन को दिए एक साक्षात्कार में जताई। जब अमेरिकी डेमोक्रेसी के बारे में पूछा गया, तो फ्रांस के राष्ट्रपति ने कहा- ‘यहां की स्थिति हम सबके लिए चिंता का कारण है। मैं यह कहना पसंद नहीं करता कि मुझे आपकी चिंता है। लेकिन मेरी राय है कि हमने 18वीं सदी के बाद जो कुछ निर्मित किया, वह आज दांव पर लग गया है।’

मैक्रों ने कहा कि पश्चिमी ‘उदार डेमोक्रेटिक देशों’ में पैदा हुए संकट के कारण सारी दुनिया को सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा- ‘मेरी राय में लोकतांत्रिक देश एक बड़े संकट में हैं। मैं इन देशों की व्यवस्था को उदार लोकतंत्र कहता हूं। क्यों? इसलिए कि एक तो ये खुला समाज हैं, यहां बहुत खुलापन है, और ये सहयोग का रुख रखने वाले लोकतंत्र हैं। लेकिन इससे विरोधियों को इन व्यवस्थाओं पर दबाव बनाने का मौका मिला है।