सौराष्ट्र के पूर्व क्रिकेटर अंबाप्रतासिंहजी जडेजा का कोविड-19 संक्रमण से निधन

240
Former Saurashtra Player Ambapratasinh Jadeja Dies Of COVID-19
Former Saurashtra Player Ambapratasinh Jadeja Dies Of COVID-19

सौराष्ट्र के पूर्व क्रिकेटर अंबाप्रतासिंहजी जडेजा का मंगलवार को कोविड-19 संक्रमण से निधन हो गया. वह 69 साल के थे. सौराष्ट्र क्रिकेट संघ (एससीए) ने यह जानकारी दी. एससीए ने बयान जारी कर कहा, ‘सौराष्ट्र क्रिकेट संघ में हर कोई सौराष्ट्र के पूर्व क्रिकेटर अंबाप्रतापसिंहजी जडेजा के निधन पर शोक में है. उनका कोविड-19 से जूझते हुए आज तड़के वलसाड में निधन हो गया.’ भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व सचिव निरंजन शाह ने शोक संदेश में कहा, ‘अंबाप्रतापसिंहजी एक शानदार खिलाड़ी थे और मेरी उनके साथ क्रिकेट पर कई बार अच्छी बातचीत हुई. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे.’

जामनगर के रहने वाले जडेजा मध्यम गति के तेज गेंदबाज और दायें हाथ के बल्लेबाज थे. उन्होंने सौराष्ट्र की तरफ से रणजी ट्रॉफी में आठ मैच खेले थे. वह गुजरात पुलिस के सेवानिवृत्त डीएसपी थे. अंबाप्रतापसिंहजी जडेजा ने आठ फर्स्ट क्लास मैचों में 100 रन बनाए और 10 विकेट लिए. 27 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा जबकि 43 रन देकर तीन विकेट बॉलिंग में बेस्ट प्रदर्शन रहा. उनका करियर 1973-74 से 1974-75 का रहा. यानी करीब एक सीजन ही वे फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेले.