अलग-थलग पड़े पूर्व PM इमरान खान! कई बड़े नेताओं ने छोड़ी PTI..

15

पाक‍िस्‍तान के पूर्व पीएम इमरान खान इन द‍िनों अपने आपको जेल जाने से बचाने की जद्दोजहद में फंसे हुए हैं. वहीं, दूसरी तरफ अब उनके बेहद करीबी सहयोगी माने जाने वाले पाक‍िस्‍तान के बड़े नेता उनका साथ छोड़ते जा रहे हैं. गत 9 मई को इमरान समर्थकों द्वारा सैन्‍य प्रत‍िष्‍ठानों पर हमले क‍िए गए थे. इसके बाद से पूर्व पीएम की मुश्‍क‍िलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. अब इस मामले को लेकर वो चौतरफा घ‍िरते जा रहे हैं. उनके करीबी उनका साथ छोड़ रहे हैं और वह इस लड़ाई में अलग-थलग पड़ते जा रहे हैं. पूर्व मंत्री फवाद चौधरी और श‍िरीन मजारी के बाद अब पूर्व मंत्री व पार्टी के महासच‍िव असद उमर ने भी पीटीआई छोड़ दी है. अब तक दर्जन भर से ज्यादा बड़े नेताओं ने इमरान खान से नाता तोड़कर दूरी बना ली है.

असद उमर ने पार्टी में सभी पदों से इस्तीफा दे दिया

इमरान खान की अर्थव्यवस्था संबंधी टीम के प्रमुख और उनके करीबी सहयोगियों में शुमार असद उमर ने पार्टी में सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने 9 मई को हुई हिंसा को लेकर विपक्ष के खिलाफ जारी सरकार की कार्रवाई के बीच इस्तीफा दिया है. खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के महासचिव उमर ने बुधवार को अदलिया जेल से रिहा होने के कुछ ही देर बाद पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here