इमरान खान के खिलाफ आतंकवादी विरोधी धाराएं हटाने का आदेश जारी, पूर्व पीएम को मिली बड़ी राहत

192
Imran-Khan
Imran-Khan

पूर्व क्रिकेटर और पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को महिला जज को धमकी मामले में बड़ी राहत मिली है। पाकिस्तान मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने इमरान खान के खिलाफ आतंकवाद विरोधी अधिनियम की धाराएं हटाने का आदेश दिया है। इमरान खान बताया, ‘कोर्ट ने कहा है कि खान के कथित अपराध आतंकवादी गतिविधि जैसे नहीं लगते।’ उन्होंने कहा कि ये धाराएं इमरान खान के उस बयान से संबंधित थीं, जिसमें उन्होंने राजद्रोह के एक मामले में उनके एक करीबी की जमानत याचिका खारिज होने के बाद पुलिस और न्यायिक अधिकारियों को कथित तौर पर धमकी दी थी।

आपको बता दे कि इस्लामाबाद पुलिस ने इमरान खान के खिलाफ केस दर्ज किया था। आरोप है कि खान ने एक जनसभा में पुलिस और न्यायिक अधिकारियों को ना बख्शने की धमकी दी थी। एक मामले में इमरान के सहयोगी शाहबाज गिल को जमानत ना मिलने पर इमरान ने कार्रवाई की धमकी दी थी। शाहबाज को राजद्रोह के मामले में गिरफ्तार किया गया था।