महाराष्ट्र के पूर्व डिप्टी सीएम अजीत पवार का बयाना कहा – अगर उद्धव ने भुजबल की मदद ली होती तो आज होते भी सीएम

163
AJIT PAWAR

महाराष्ट्र के पूर्व डिप्टी सीएम अजीत पवार ने कहा कि अगर उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र संकट के दौरान राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल की मदद ली होती, तो वह आज भी मुख्यमंत्री होते। छगन भुजबल के 75वें जन्मदिन पर आयोजित एक कार्यक्रम में शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस के गठबंधन महा विकास आघाड़ी (एमवीए) के कई नेता शामिल हुए। नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला, NCP प्रमुख शरद पवार और कांग्रेस के नेता बालासाहेब थोराट भी कार्यक्रम में शरीक हुए।

महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजित पवार ने छगन भुजबल के 75वें जन्मदिन के मौके पर NCP के गठन में उनकी भूमिका को याद किया और बताया कि कैसे उन्होंने 2002 में संकट में घिरी विलासराव देशमुख की सरकार को बचाने में अहम किरदार अदा किया था। महाराष्ट्र के पूर्व डिप्टी सीएम अजीत पवार ने कहा कि 1999 में राकांपा का गठन होने के महज चार महीने बाद महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव हो गए। अगर पार्टी के पास और समय होता तो यह और सीटें जीत सकती थी और भुजबल मुख्यमंत्री बनते।