Bihar Election 2020: पूर्व डीजीपी गुप्‍तेश्‍वर पांडे्य नहीं लड़ेंगे बक्सर से चुनाव , परशुराम चतुर्वेदी होंगे भाजपा प्रत्याशी

280

भाजपा (BJP) ने सात अक्‍टूबर, बुधवार देर शाम पहले चरण (first phase) के लिए बक्‍सर सहित दो और सीटों पर प्रत्याशियों (candidates) की घोषणा कर दी। इसके साथ ही भाजपा ने कुल 29 उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया। भाजपा पहले चरण में एक सीट ब्रह्मपुर, मुकेश सहनी की पार्टी वीआइपी (VIP) को दे चुकी है। बक्‍सर सीट भाजपा कोटे में जाने से पूर्व डीजीपी गुप्‍तेश्‍वर पांडे्य (Former DGP Gupteshwar Pandey) का टिकट कटा। उन्‍होंने जदयू के टिकट पर बक्‍सर से चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी की थी। कुछ ही दिन पहले उन्‍होंने बिहार के डीजीपी पद से स्‍वैच्छिक सेवानिवृत्ति (Voluntary retirement) लेकर जदयू की सदस्‍यता ग्रहण की थी।

गुप्‍तेश्‍वर पांडे्य के कार्यालय में पसरा सन्‍नाटा

बक्सर सीट पर डीजीपी पद से वीआरएस लेकर चुनाव लडऩे की तैयारी कर रहे गुप्तेश्वर पांडेय को करारा झटका लगा है। पिछले कई दिनों से आंबेडकर चौक स्थित एक मैरेज हॉल में खुले पूर्व डीजीपी और जदयू नेता गुप्तेश्वर पांडेय के कार्यालय में अचानक सन्नाटा पसर गया।

बक्‍सर से परशुराम मैदान में

भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह ने गुरुवार को दो और प्रत्याशियों की सूची जारी की। बक्सर से पार्टी ने परशुराम चतुर्वेदी को प्रत्याशी बनाया है। वहीं अरवल सीट पर दीपक शर्मा को उम्मीदवार घोषित किया गया है। दोनों प्रत्याशी पार्टी के किसान मोर्चा से जुड़े रहे हैं। चतुर्वेदी किसान मोर्चो के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य भी हैं।

बुधवार को नामांकन कराने पहुंचे प्रत्‍याशियों और उनके समर्थकों की डीआरडीए के बाहर लगी गाडियां

बता दें कि एनडीए में जदयू और भाजपा के बीच सीट बंटवारे में अब बक्‍सर की सीट भाजपा के कोटे में चली गई है। जदयू ने आज अपने 115 सीटों पर प्रत्‍याशियों का एलान कर दिया है। भाजपा ने भी आज बक्‍सर और अरवल सीट सहित अपने अपने 29 प्रत्‍याशियों के नाम की घोषणा कर दी है।