वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की चपेट में आए स्टार फुटबॉलर ज्लाटन इब्राहिमोविच। इटली की फुटबॉल टीम एसी मिलान ने बृहस्पतिवार को इब्राहिमोविच के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की। एक दिन पहले डिफेंडर लियो डुआर्ते के परीक्षण में पॉजिटिव पाए जाने के बाद मिलान के खिलाड़ियों का बुधवार को दोबारा परीक्षण किया गया।
मिलान ने कहा, ‘आज रात बोडो ग्लिम्ट के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पूर्व हुए दूसरे दौर के परीक्षण में ज्लाटन इब्राहिमोविच को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है।’ क्लब की तरफ से कहा गया, ‘क्लब ने संबंधित अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है और खिलाड़ी को घर में पृथकवास में रखा गया है। टीम के अन्य सदस्य और स्टाफ के सदस्य नेगेटिव पाए गए हैं।’
कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद अब इब्राहिमोविच नार्वे की टीम के खिलाफ यूरोपा लीग मैच के अलावा रविवार को क्रोटोन के खिलाफ होने वाले सिरी ए मैच में भी नहीं खेल पाएंगे।