राजधानी में बुधवार को होने वाले मतदान को लेकर मंगलवार को बूथ तैयार करने का सिलसिला जारी रहा। कहीं बूथों पर सीसीटीवी कैमरा तो कहीं पानी की सप्लाई को लेकर पानी टंकी दुरुस्त करते लोग नजर आए। बूथ की निगरानी करने के लिए सुरक्षा बल के जवान पहुंचे गए हैं। नगर निगम की टीम सफाई और बिजली की व्यवस्था को बेहतर करने में जुटे हैं।
इस बीच पहली बार वोट डालने वाले युवा मतदान स्थल देखने आ रहे हैं। पहली बार वोट डालने जा रहे दीपक ने कहा कि पहली बार वोट देने के लिए उत्साहित हूं। गोमतीनगर के पत्रकारपुरम स्थित केंद्रीय विद्यालय को आदर्श बूथ का दर्जा मिला है। यहां वोटरों के बैठने से लेकर दिव्यांग वोटर के लिए भी इंतजाम हैं। पीने के लिए पानी और वोट डालने के बाद सेल्फी प्वाइंट है। एक और विनय खंड एक का बूथ एनी बेसेंट इंटर कालेज में भी मतदान के मद्देनजर सभी तैयारियां पूरी कर हैं। यहां व्यवस्थापक आरके तिवारी ने बताया कि निर्वाचन अधिकारी आकर देख गए हैं। हर जरुरत का सामान पहुंचाने की जिम्मेदारी नगर निगम समेत दूसरे विभागों को दी गई है। मंगलवार रात तक सौ फीसदी तैयारी की रिपोर्ट निर्वाचन अधिकारी को सौंप दी जाएगी।