फर्स्ट लेडी ऑफ़ US जिल बाइडेन को हुआ कोरोना, वाइट हाउस ने दी जानकारी

171
FLOTUS Corona Positive
FLOTUS Corona Positive

व्हाइट हाउस ने मंगलवार को घोषणा की कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की पत्नी जिल बाइडेन कोविड-19 के लिए पॉजिटिव पाई गई है और वह हल्के लक्षणों का अनुभव कर रही हैं. गौरतलब है कि अमेरिका में राष्ट्रपति की पत्नी को अमेरिका की प्रथम महिला बुलाते हैं.

जिल बाइडेन को बीमारी के लक्षण सोमवार को दिखने शुरू हुए, उस वक्त वह अपने पति, राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ दक्षिण कैलिफोर्निया में छुट्टियां मना रही थीं.

अमेरिका की प्रथम महिला को ‘एंटी वायरल’ दवाई पैक्सलोविड दी गई है और वह कम से कम पांच दिनों तक पृथकवास में रहेंगी.

व्हाइट हाउस ने बताया कि जो बाइडन की कोविड जांच रिपोर्ट मंगलवार को निगेटिव आयी है, लेकिन ‘सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन’ दिशा-निर्देश के तहत वह घर के भीतर भी 10 दिनों तक मास्क लगाकर रखेंगे. गौरतलब है कि कोरोना वायरस से फिर से संक्रमित होने के बाद बाइडन सात अगस्त को संक्रमण मुक्त हुए हैं.