तेज़ी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, आज सेंसेक्स पहली बार 50 हजार अंक के पार, इन शेयरों में रही काफी तेजी

262
Sensex Nifty Today

लगभग सभी सेक्टर्स में जबरदस्त लिवाली और सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार नए रिकॉर्ड उच्च स्तर पर बंद हुए। सेंसेक्स के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 458.03 अंक यानी 0.92 फीसद की बढ़त के साथ 50,255.75 अंक के स्तर पर बंद हुआ। दूसरी ओर, निफ़्टी 142.10 अंक यानी 0.97 फीसद की तेजी के साथ 14,790 अंक के स्तर पर बंद हुआ। एफएमसीजी को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान के साथ बंद हुए। वहीं, पीएसयू बैंक और फार्मा इंडेक्स तो दो फीसद के उछाल के साथ बंद हुए।

सेंसेक्स पर इंडसइंड बैंक के शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिली। इसके अलावा पावरग्रिड, डॉक्टर रेड्डीज, सन फार्मा और एनटीपीसी के शेयरों की कीमत में भी भारी उछाल देखने को मिला। इनके अतिरिक्त टेक महिंद्रा, एक्सिस बैंक, टाइटन, महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारती एयरटेल, एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस, इन्फोसिस, बजाज ऑटो, बजाज फिनजर्व, एचसीएल टेक, ओएनजीसी, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, आईसीआईसीआई बैंक, हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड और रिलायंस के शेयर हरे निशान के साथ बंद हुए। 

दूसरी ओर, आईटीसी और मारुति के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली। इनके अलावा अल्ट्राटेक सीमेंट, एशियन पेंट, कोटक महिंद्रा बैंक, नेस्ले इंडिया और टीसीएस के शेयर लाल निशान के साथ बंद हुए। 

अन्य एशियाई बाजारों की बात की जाए तो हांगकांग, सिओल और टोक्यो में शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं, शंघाई में स्टॉक एक्सचेंज लाल निशान के साथ बंद हुआ। यूरोप में शुरुआती कारोबार में शेयर बाजारों में बढ़त देखने को मिली।

इसी बीच ग्लोबल ऑयल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.36 फीसद की तेजी के साथ 58.01 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेंड कर रहा था।