यूपी गेट पुलिस छावनी में तब्दील, गाजीपुर से लौट रहे किसान, राकेश टिकैत ने कहा- मैं सरेंडर नहीं करूंगा

448

गाजियाबाद जिला प्रशासन ने किसानों को यूपी गेट से धरना स्थल खाली करने का अल्टीमेटम दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, गाजीपुर बॉर्डर पर किसान नेता राकेश टिकैट से जगह खाली करने के लिए पुलिस अधिकारियों से बातचीत चल रही है। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। माना जा रहा है कि धरना स्थल आज या रात में ही खाली कराया जा सकता है। डीएम अजय शंकर पांडेय सहित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एवं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर उपस्थित हैं। मेरठ रेंज से भारी फोर्स यहां आ चुकी है। सूत्रों के अनुसार, लखनऊ से सीधे संकेत दिए गए हैं कि किसानों को धरना स्थल से हटाया जाए।

धरना स्थल पर अब कम लोग ही बचे हैं। मिली जानकारी के अनुसार, धरना स्थल से तंबू हटाया जा रहा है। इससे पहले गाजीपुर बॉर्डर पर आरएएफ के जवानों ने फ्लैग मार्च किया।

गाजीपुर बॉर्डर दोनों तरफ से बंद है। ट्रैफिक को रोड नंबर 56, अक्षरधाम और निजामुद्दीन से मोड़ दिया गया है। दूसरी तरफ सिंघू, औचंदी, मंगेश, सबोली, पियाउ मनियारी सीमाएं बंद कर दी गई हैं।

यूपी गेट पर धरना स्थल को खाली कराने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा किसानों को अल्टीमेटम दे दिया गया है। आज रात तक धरना स्थल हो सकता है खाली। जिला मजिस्ट्रेट अजय शंकर पांडेय सहित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एवं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर उपस्थित हैं। धरना स्थल को खाली कराने की जिला प्रशासन के द्वारा पूरी तैयारी की गई है। 

यूपी गेट पर गाजियाबाद जिले के सभी थानों से फोर्स बुला ली गई है। जिला प्रशासन ने किसानों को यूपी गेट खाली करने का अल्टीमेटम दिया है। पुलिस यूपी गेट पर ड्रोन कैमरे से निगरानी कर रही है। साथ ही यूपी गेट पर कुछ लोग पहुंचे हैं, जो हमारी बॉर्डर खाली करो के नारे लगा रहे हैं।