नए कृषि कानूनों के खिलाफ भूख हड़ताल पर अन्नदाता, किसान आंदोलन का आज 19वां दिन, दिल्ली की ये सीमाएं हैं बंद

591

किसान आंदोलन आज अपने 19वें दिन में प्रवेश कर चुका है, ऐसे में कृषि सुधार वाले तीनों नए कानूनों को वापस लेने की जिद पर अड़े किसानों ने आज देशभर के जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करने का एलान किया है। साथ ही किसान अपनी मांगें पूरी कराने के लिए किसान एक दिन के भूख हड़ताल पर हैं। इसमें उन्हें दिल्ली के सीएम केजरीवाल का साथ भी मिला है, जो आज उपवास पर रहेंगे।

भाकियू(भानु) के आंदोलन से पीछे हटने के बाद किसान आंदोलन में फूट पड़ने की बात कही जा रही है। यह सवाल जब भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत से पूछी गई तो उन्होंने कहा कि किसानों में कोई फूट नहीं है। भाकियू(भानु) के तीन नेताओं ने यूनियन से इस्तीफा दे दिया क्योंकि वह अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह के समझौता करने वाली बात से आहत थे।

केजरीवाल ने किसानों के समर्थन में अपना एक दिन का उपवास शुरू कर दिया है। इस मौके पर उन्होंने ट्वीट कर लोगों से जहां हैं वहीं उपवास करने की अपील की है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘उपवास पवित्र होता है। आप जहां हैं, वहीं हमारे किसान भाइयों के लिए उपवास कीजिए। प्रभु से उनके संघर्ष की सफलता की प्रार्थना कीजिए। अंत में किसानों की अवश्य जीत होगी।’