दुनिया के सबसे बड़े अवॉर्ड शो oscars में होंगे नए होस्ट

347
oscars awards 2022
oscars awards 2022

कोरोना महामारी की वजह से हर तरह के कार्यक्रमों पर असर पड़ा है. वहीं, दुनिया के सबसे बड़े अवॉर्ड शो Oscars पर भी इसका गहरा असर पड़ा था लेकिन एक बार फिर से ऑस्कर समारोह अच्छे तरीके से होने जा रहा है. पिछले तीन साल से ऑस्कर अवॉर्ड सेलिब्रिटीज ही होस्ट कर रहे थे लेकिन इस बार से एक होस्ट इसके लिए अपॉइंट किया गया है, जो कि इस समारोह को होस्ट करेगा. साल 2018 के बाद से कोई भी होस्ट इस समारोह का हिस्सा नहीं था लेकिन एक लंबे समय के बाद एक होस्ट इससे जुड़ने वाला है. मंगलवार को ब्रॉडकास्टर एबीसी ने इस बाबत जानकारी साझा की है. जहां कई सारे अवॉर्ड्स शोज कोविड-19 के केसेज बढ़ने के चलते अपने समाराहों को पोस्टपोन कर रहे हैं ऐसे में वॉल्ट डिज्नी कंपनी एबीसी ने कहा कि 27 मार्च को लॉस एंजिल्स में ऑस्कर, सर्वोच्च फिल्म अवॉर्ड आयोजित करने की योजना बनी हुई है.

एबीसी एंटरटेनमेंट प्रेसिडेंट क्रेग एरविच ने एक टेलीविजन क्रिटिक्स एसोसिएशन इवेंट में कहा कि, इस साल के ऑस्कर अवॉर्ड समारोह में एक होस्ट होगा. उन्होंने कोई डीटेल्ट नहीं प्रोवाइड किए हैं. उन्होंने मजाक में कहा कि, ‘हो सकता है ये मैं हूं,’. ऑस्कर अवॉर्ड्स को बीते तीन साल से सेलिब्रिटी प्रेजेंटर्स होस्ट करते रहे हैं लेकिन साल 2019, 2020 और 2021 में किसी ने इस अवॉर्ड समारोह को होस्ट नहीं किया है. इन वर्षों में इसकी रेटिंग्स काफी नीचे गिरी हैं, साल 2021 में अमेरिका में ही 10.4 मिलियन लोगों ने ही देखा है. वहीं, दूसरे अवॉर्ड शोज को भी लोगों ने नहीं देखा है.