साउथ के मशहूर डायरेक्टर पा.रंजीत ने कहा ‘जाति भेद पर मेरा स्टैंड बहुत स्पष्ट है और ये फिल्म इंडस्ट्री में मौजूद है… मैं इसे महसूस कर सकता हूं.’

280
pa ranjith and kamal hassan
pa ranjith and kamal hassan

कमल हासन इंडस्ट्री में जातिवाद और धर्म पर दिए बयान को लेकर चर्चा में हैं और अब उनके स्टेटमेंट पर तमिल इंडस्ट्री के जाने-माने डायरेक्टर पीए रंजीत (Pa. Ranjith) का पलटवार आया है. सामाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में उन्होंने तमिल सुपरस्टार के विचार को पूरी तरह से नकार दिया है. Pariyerum Perumal के निर्देशक ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘जाति भेद पर मेरा स्टैंड बहुत स्पष्ट है और ये फिल्म इंडस्ट्री में मौजूद है… मैं इसे महसूस कर सकता हूं. ‘ इसका मतलब कमल हासन की विचारधारा से पीए रंजीत पूरी तरह से अलग है, चूंकि उन्होंने खुद कहा है कि वे जातिवाद को सिनेमा में खुद भी फील करते हैं.

गौरतलब है कि हाल ही में तमिल फिल्मों के आइकन कमल हासन (Kamal haasan) ने एक बयान में कहा था कि ‘फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) में जाति या धर्म को लेकर किसी तरह का भेदभाव नहीं है. सिनेमा (Indian Cinema) के क्षेत्र में चमकने के लिए केवल एक ही गुण की आवश्यकता होती है, वह है प्रतिभा और रुचि. अभिनेता ने ये बातें ‘सिला नेरंगलिल सिला मनिथार्गल’ के ऑडियो लॉन्च इवेंट में बोलते हुए कही थीं.’

आगे कमल हासन ने उन छात्रों का जिक्र किया जिनके दिमाग में फिल्म बनाने का विचार उनके कॉलेज के पास एक चाय की दुकान से आया था, जहां वे सिनेमा पर चर्चा करते थे. अभिनेता ने कहा, ‘यदि आप एक चाय की दुकान से यहां तक आ सकते हैं, तो मेरा मानना ​​है कि आप यहां से अपने अगले गंतव्य तक जा सकते हैं.’

बतौर कमल हासन ‘इंडस्ट्री में कोई जाति या धर्म नहीं है और यही सच्चाई है. कुछ लोग इससे इनकार कर सकते हैं, लेकिन मुझे इसकी परवाह नहीं है. उन्होंने स्क्रीन की ओर इशारा करते हुए कहा, अगर आप इस थिएटर में लाइट बंद कर देते हैं, तो यहां एकमात्र धर्म, एक कहानी, इस अंधेरे में एक रोशनी है. यही कारण है कि हम जो कहते हैं उसके बारे में सावधान रहते हैं.’

बात अगर कमल हासन के वर्क फ्रंट की करें तो वे बहुत जल्द अपनी अपकमिंग फिल्म ‘Vikram’ में नजर आएंगे जो मार्च 2022 को रिलीज होगी. इसके अलावा वे इन दिनों विशाल वेंकट द्वारा निर्देशित, ‘सिला नेरंगलिल सिला मणिथार्गल’ में भी बिजी है.