इंग्लैंड का भारत दौरा 2021 तक के लिए टला, सितंबर में होनी थी वन-डे और T-20 सीरीज

183

कोरोना वायरस की वजह से रद्द होने या टलने वाली क्रिकेट सीरीज में फिर इजाफा हो गया। पहले टी-20 विश्व कप आगे बढ़ा फिर आईपीएल को यूएई शिफ्ट करना पड़ा और अब भारत में कोविड-19 के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सितंबर-अक्तूबर में होने वाले इंग्लैंड के भारत दौरे को 2021 तक के लिए टाल दिया गया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि की। अब यह अगले साल की शुरुआत में दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज के बाद खेली जा सकती है।

BCCI और ECB 2021 में इस दौरे को खिसकाने की बात कर रहे हैं, जिस समय भारत को टेस्ट सीरीज खेलने इंग्लैंड जाना था। सीमित ओवर्स की इस घरेलू श्रृंखला में भारत को इंग्लैंड से सितंबर के अंत में तीन वन-डे और इतने ही टी-20 मुकाबले खेलने थे। फिलहाल BCCI अपना पूरा ध्यान आईपीएल के सफलतापूर्वक आयोजन की तैयारियों में लगाना चाहता है, जिसकी शुरुआथ 19 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात में होनी है। भारतीय क्रिकेट टीम आखिरी बार मार्च में मैदान पर उतरी थी, लेकिन तब भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू श्रृंखला महामारी के कारण बीच में ही रद्द कर दी गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here