समंदर में दुश्मनों की अब खैर नहीं! Indian Navy को मिली शिकारी ‘शार्क..

149
bhn
bhn

नौसेना आज पांचवीं स्कॉर्पीन श्रेणी की पनडुब्बी वागीर को कमीशन करेगी. नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार मुख्य अतिथि के रूप में प्रेरण समारोह की शोभा बढ़ाएंगे.

हिंद महासागर क्षेत्र में अपनी उपस्थिति बढ़ा रहा

दरअसल प्रोजेक्ट-75 के तहत बनी पनडुब्बी को नौसेना की लड़ाकू क्षमता में ऐसे समय में शामिल किया जाना तय है, जब चीन हिंद महासागर क्षेत्र में अपनी उपस्थिति बढ़ा रहा है. प्रोजेक्ट-75 के तहत छह सबमरीन का निर्माण किया जा रहा है. एमडीएल, कलवारी, खंडेरी, करंज और वेला में चल रहे प्रोजेक्ट-75 स्कॉर्पीन कार्यक्रम की चार पनडुब्बियों को भारतीय नौसेना में शामिल कर लिया गया है. पांचवीं पनडुब्बी वागीर को आज कमीशन किया जा रहा है, जबकि छठी और आखिरी पनडुब्बी ‘वागशीर’ भी लॉन्चिंग के बाद समुद्री परीक्षण से गुजरेगी.