यूपी के सभी मेडिकल कॉलेज में खुलेंगे इमरजेंसी मेडिसिन विभाग, सरकार ने जारी किया आदेश..

27

उत्तर प्रदेश के सभी सरकारी एवं गैरसरकारी मेडिकल कॉलेज में इमरजेंसी मेडिसिन विभाग खोले जाने को लेकर सरकार ने आदेश जारी किया है। मेडिकल कॉलेज में इमरजेंसी मेडिसिन विभाग खोले जाने को लेकर राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग (एनएमसी) ने सभी मेडिकल विश्वविद्यालय, कॉलेज और शैक्षिक संस्थानों इसे अनिवार्यता दी है। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने चिकित्सा शिक्षा विभाग सभी मेडिकल संस्थानों में विभाग की स्थापना को मंजूरी प्रदान कर दी है। इसका आदेश चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव ने जारी कर दिया है।

यूनिवर्सिटी और संस्थानों में इमरजेंसी सेवाएं चलाई जा रही

आपको बता दें कि, यूपी के सभी जिलो में मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे है। इसके साथ ही मेडिकल यूनिवर्सिटी और संस्थानों में इमरजेंसी सेवाएं चलाई जा रही है। इसके साथ ही मरीजों को बेहतर इलाज देने के लिए एनएमसी ने इमरजेंसी मेडिसिन विभाग बनाया है। इसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी मेडिकल कॉलेज व संस्थानों में इमरजेंसी मेडिसिन विभाग खोलने की कवायद तेज कर दी है। डिप्टी सीएम के निर्देश पर प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने 23 मई को आदेश जारी कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here