रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को अपने देश के बाहर सैन्य बल का इस्तेमाल करने का अधिकार मिलने के बाद यूक्रेन ने बुधवार को देशव्यापी आपातकाल की घोषणा कर दी. इस बीच, पश्चिमी देशों ने रूस के खिलाफ कई प्रतिबंधों की घोषणा की और मॉस्को ने यूक्रेन स्थित अपने दूतावास परिसरों को खाली कर वहां से राजनयिक कर्मियों को निकाल लिया. यूक्रेन के सांसदों ने देशव्यापी आपातकाल लगाने के राष्ट्रपति वलोदिमिर ज़ेलेंस्की के आदेश को मंजूरी दे दी, जो बृहस्पतिवार से शुरू होकर 30 दिन तक लागू रहेगा.
वहीँ रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को यूक्रेन के साथ युद्ध का ऐलान कर दिया. उन्होंने ऐलान किया कि रूस यूक्रेन में सैन्य अभियान चलाने जा रहा है. पुतिन ने दावा किया कि वह वहां रहने वाले लोगों को बचाने का इरादा रखते हैं. टीवी पर प्रसारित अपने संबोधन में पुतिन ने कहा कि ये कार्रवाई यूक्रेन से आने वाली धमकियों के जवाब में की गई है. उन्होंने कहा कि रूस का यूक्रेन ( पर कब्जा करने का कोई इरादा नहीं है. पुतिन ने कहा कि रक्तपात की जिम्मेदारी यूक्रेन की सरकार की है.
पुतिन ने अन्य देशों को चेतावनी दी कि रूसी कार्रवाई में हस्तक्षेप करने की किसी भी कोशिश का अंजाम ऐसा होगा, जो उन्होंने कभी नहीं देखा होगा. उन्होंने अमेरिका और उसके सहयोगियों पर यूक्रेन को नाटो में शामिल होने से रोकने और मॉस्को सुरक्षा गारंटी की पेशकश करने की रूस की मांग की अनदेखी करने का आरोप लगाया. रूसी राष्ट्रपति ने कहा कि रूसी सैन्य अभियान का उद्देश्य यूक्रेन का डिमिल्ट्रीराइजेशन सुनिश्चित करना है. पुतिन ने कहा कि हथियार डालने वाले सभी यूक्रेनी सैनिक सुरक्षित रूप से युद्ध क्षेत्र से बाहर निकलने में सक्षम होंगे. अभी तक पुतिन के इस ऐलान पर अमेरिका की कोई टिप्पणी नहीं आई है.
वहीं, यूक्रेन के बंदरगाह शहर मारियुपोल के पास विस्फोटों की आवाज सुनी गई है. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि वहां पर गोलीबारी चल रही है. ये शहर रूसी सीमा से 30 मील की दूरी पर मौजूद है. धमाकों की आवाज की वजह से लोग सुबह के समय ही जग गए. घटना के वीडियो सामने आए हैं, जिसमें शहर के ऊपर से धुएं का गुबार उठते हुए देखा जा सकता है. इसके अलावा, राझधानी कीव में भी धमाकों को सुना गया है. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि यूक्रेन के कीव और खार्किव समेत कई शहरों में धमाकों की आवाजें सुनी जा रही हैं. एक पत्रकार ने कहा, पिछले 3 मिनट में कीव के ख्रेशत्यक में मेरे अपार्टमेंट से दो धमाकों की आवाज सुनी गई है.