खत्म नहीं हो रही एलन मस्क की मुश्किलें, कोर्ट ने दिया डबल झटका..

138
elon musk fitness
elon musk fitness

इलेक्ट्रॉनिक कार की दिग्गज कंपनी टेस्ला के सीईओ एलन मस्क को अमेरिकी अदालत में डबल झटका दिया है संघीय अदालत ने कहा है कि कथित तौर पर ट्वीट कर शेयर बाजारों में हेरफेर करने के आरोप में मस्क को मंगलवार को ट्रायल का सामना करना पड़ेगा इसके साथ ही अदालत ने मामले को कैलिफ़ोर्निया से बाहर ले जाने के मस्क के अनुरोध को खारिज कर दिया है

फैसला को निजी बना लेने के लिए पर्याप्त धन

दरअसल मामला अगस्त 2018 का है जब मस्क ने ट्वीट किया था कि उनके पास फैसला को निजी बना लेने के लिए पर्याप्त धन है इससे कंपनी के शेयर की कीमतों में भारी उछाल आया था शेयरधारकों ने मस्क पर कथित रूप से ट्वीट पोस्ट के जरिए अरबों डॉलर का नुकसान कराने का मुकदमा दायर किया था जिसमें कहा गया था कि कंपनी के शेयरधारकों का शेयर खरीदने के लिए कंपनी के पास सुरक्षित फंड है कोर्ट के प्रवक्ता के मुताबिक न्यायधीश एडवर्ड चैन ने शुक्रवार को कार्यवाही को कैलिफ़ोर्निया से दूसरे दक्षिण राज्य टेक्सास में स्थानांतरित करने से इंकार कर दिया जहां मस्क ने टेस्ला के मुख्य को स्थानांतरित कर दिया था प्रवक्ता के मुताबिक कोर्ट ज्वेलरी चैन मंगलवार से शुरू होने वाला है

फिलहाल टि्वटर अधिग्रहण के बाद से मस्क ने आधी से अधिक करीब 7500 कर्मचारियों को नौकरी से हटा दिया है इनमें से अधिकांश सैन फ्रांसिस्को से जुड़े थे मस्क ने कंपनी के परिचालन की नीति भी बदल दी है ब्लूबर्ग के अनुसार न्यायधीश जैन ने सुनवाई पर विश्वास व्यक्त किया और कहा कि निष्पक्ष जूरी को चुना जाएगा