ट्विटर के नये मालिक ऐलन मस्क: अब सर्विस होगी और भी मस्त

175
twitter removes newyork times blue tick
elon musk twitter deal

ऐलन मस्क ने ट्विटर को 44 अरब में खरीद लिया है।लगभग महीने भर से इस बात की चर्चा चल रही थी कि एलन मस्क ट्विटर को खरीदने वाले हैं। आखिरकार यह डील पूरी हुई और अब ट्विटर के नए मालिक विश्व के सबसे अमीर एलन मस्क हो गए हैं । ट्विटर का संकेत एक पंछी के रूप में होता है इसलिए एलन मस्क ने ट्विटर खरीदने के बाद यह लिखा है कि  अब पंछी आजाद हो गया हैं। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि अब ट्विटर की सेवाएं पहले से अधिक बेहतर होंगी । 

 अब ट्विटर में नए-नए बदलाव के कारण इसकी सर्विस और भी अधिक मस्त होने जा रही है ।ऐलन मस्क ने ट्विटर को एक सुपर ऐप बनाने का संकेत दिया है । साथ ही एडिट बटन की सुविधा देने की बात कही जा रही है । एलन मस्क नहीं आप एक मीटिंग में इस बात को भी कहा कि आने वाले समय में टि्वटर चीन के we chat प्लेटफॉर्म की तरह काम करेगा । 

एलन मस्क द्वारा ट्विटर खरीदने के बाद इसके CEO पराग अग्रवाल  निकाले जाने की चर्चा समाचारों में छायी हुई है ।हर तरफ इस बात की चर्चा है अब ट्विटर की दुनिया में नई क्रांति आने वाली है । इसीलिए तरह तरह के बदलाव किए जा रहे हैं ।