25 नवंबर को होंगे राजस्थान में निकाय और पंचायतों के लिए इलेक्शन – चुनावी सरगर्मी जोरों पर

193
राजस्थान पंचायत इलेक्शन 2022
राजस्थान पंचायत इलेक्शन 2022

राजस्थान में निकाय एवं पंचायत उपचुनाव के मद्देनजर चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है । वहां निकाय और पंचायतों सदस्यों की खाली स्थानों को भरे जाने की कवायद हो रही है। राजस्थान में 25 सरपंच और 14 पंचायत समिति के सदस्यों का चुनाव होना है ।जिसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने 25 नवंबर की तारीख निर्धारित की है ।

 आगामी नवंबर माह में पंचायतों और नगरीय निकायों में रिक्त पदों के लिए उपचुनाव आयोजित किए जाएंगे। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 14 नगरीय निकायों, 14 पंचायत समिति के सदस्यों, 35 सरपंच ,47 उपसरपंच और 465 वार्ड सदस्यों के चुनाव के लिए मतदान होगा । 

  प्राप्त खबर के अनुसार जयपुर नगर निगम ग्रेटर वार्डों को इस चुनाव में शामिल नहीं किया गया है। इस स्थानीय चुनाव के चलते और राजस्थान राज्य में  चुनावी सरगर्मी जोरों पर दिखाई दे रही है । निर्दलीय एवं विभिन्न पार्टियों की राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा निर्धारित शेड्यूल के अनुसार  17 से 19 तक नामांकन की तारीख निर्धारित की गई है । जिसके पश्चात 25 नवंबर को प्रातः 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक मतदान होंगे ।