बजट सत्र में दिखेगा चुनावी अंदाज, सीएम अशोक ने राज्यपाल से मिलकर तय की तारीख..

138
rajasthan
rajasthan

राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र 23 जनवरी से शुरू होगा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात की जिसके बाद राज्यपाल ने विधानसभा का बजट सत्र बुलाने की मंजूरी दे दी इस बार 9 जनवरी महीने में ही बजट पेश करने जा रहे हैं मुख्यमंत्री गहलोत ने राज्यपाल को सत्र आहूत करने का प्रस्ताव 26 दिन पहले ही दे दिया।

राज्यपाल कलराज मिश्र के अभिभाषण के साथ शुरू होगा

दरअसल सामान्यता 21 दिन के नोटिस पर 17 आउट करने का नियम है विधानसभा का बजट सत्र 23 जनवरी को सुबह 11:00 बजे राज्यपाल कलराज मिश्र के अभिभाषण के साथ शुरू होगा साल 2022 में हुए मतभेदों को ध्यान में रखकर मुख्यमंत्री गहलोत ने 26 दिन पहले ही राजभवन पहुंचकर राजपाल कलराज मिश्र से बजट सत्र की तारीख तय कर दी असल में विधानसभा का सत्र बुलाए जाने के संबंध में विधानसभा की रूट ऑफ प्रोसीजर की धारा 3,2,1 में 21 दिन पहले राजपाल को सत्र आहूत करने के संबंध में प्रस्ताव दिया जाता है इस प्रस्ताव को राजपाल ने स्वीकार करते हुए हामी भरी और अब 23 जनवरी से सदन की बैठक होगी।

फ़िलहाल गहलोत सरकार और राजभवन के बीच में 17 आउट करने को लेकर 2020 के मध्य में टकराव की स्थिति पैदा हो गई थी जिसमें गहलोत सरकार ने 14 दिन के नोटिस पीरियड के अंतराल में ही विधानसभा का सत्र आहूत करना चाहते थे लेकिन राजभवन ने सत्र आहूत करने के कारण बताने पर जोर दिया कि सत्र शार्ट नोटिस पर क्यों बुलाया जा रहा है इसके बाद दोनों के बीच टकराव की स्थिति पैदा हो गई आखिरकार 21 दिन पहले सत्र आहूत करने का प्रस्ताव राजभवन में भेजा गया उसके बाद 14 अगस्त से सत्र शुरू हो सका.