महाराष्ट्र में सियासी हलचल के बीच चुनाव आयोग का बड़ा फैसला – फ्रीज किया ‘शिवसेना’ नाम और ‘धनुष-बाण’ का निशान

304
SHIVSENA

चुनाव आयोग ने शिवसेना के नाम और सिंबल पर अगले आदेश तक के लिए रोक लगा दी है. जिसके मद्देनजर 3 नवंबर को होने वाले अंधेरी पूर्व उपचुनाव के लिए उद्धव ठाकरे और शिंदे गुट में से किसी को भी “शिवसेना” के लिए आरक्षित “धनुष और तीर” के चिन्ह का उपयोग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

लंबे समय से धनुष बाण है जिस पर दोनों गुट दावा कर रहे हैं। निर्वाचन आयोग ने यह अंतरिम आदेश शिंदे गुट के अनुरोध पर शनिवार को दिया, जिसमें अंधेरी पूर्व विधानसभा उपचुनाव नजदीक आने के साथ ही उसे चुनाव चिह्न आवंटित करने की मांग की गई थी

दोनों गुटों को मौजूदा उप-चुनावों में उसकी ओर से अधिसूचित प्रतीकों की सूची में से ऐसे सिम्‍बल्‍स का आवंटन भी किया जाएगा जिसे वे चुन सकते हैं।