अमेरिका के दुश्मन को पुतिन ने दी रूसी नागरिकता!

839
edward snowden russian citizenship
edward snowden russian citizenship

रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने सोमवार को अमेरिका की खुफिया जानकारी लीक करने वाले एडवर्ड स्नोडेन को रूसी नागरिकता प्रदान कर दी है. पुतिन द्वारा हस्ताक्षरित एक आदेश के अनुसार, स्नोडेन उन 75 विदेशी नागरिकों में शामिल रहे, जिन्हें रूस की नागरिकता प्रदान की गई है. यह आदेश एक सरकारी वेबसाइट पर शेयर किया गया.

39 वर्षीय स्नोडेन ने साल 2013 में अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों से जुड़ी खुफिया सूचना लीक कर दी थी, जिसके बाद हंगामा मच गया था. स्नोडेन उस समय अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी के साथ काम कर रहे थे. इस लीक के बाद स्नोडेन भागकर रूस पहुंच गए थे, जहां तब से उन्हें शरण मिली हुई है.

अमेरिका के खुफियाअफसर सालों से स्नोडेन को अमेरिका लाना चाहते थे, ताकि उन पर देश के खिलाफ जासूसी करने का मुकदमा चलाया जा सके. अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार, स्नोडेन अगर अमेरिका लौटते तो अमेरिकी कानून के हिसाब से उन्हें 30 साल तक की सजा सुनाई जा सकती थी.