UPPSC ने लिया बड़ा एक्शन, 80 विषय विशेषज्ञों को दिखाया बाहर का रास्ता

500
UPPSC
UPPSC

UPPSC ने एक बड़ा एक्शन लिया है. UPPSC ने भर्ती परीक्षाओं में शुचिता और पारदर्शिता लाने के लिए बड़ा फैसला लेते हुए एक बड़ी कार्यवाही की है. आयोग ने भर्ती परीक्षाओं की समीक्षा के बाद 80 विषय विशेषज्ञों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. आयोग ने अलग-अलग विषयों के 80 विशेषज्ञों को गोपनीय कार्यों से अलग करने का निर्णय लिया है. बता दें कि UPPSC की ओर से कहा गया है कि यह फैसला आयोग की भर्ती परीक्षाओं की समीक्षा के बाद लिया गया है.

आपको बता दे कि UPPSC की कई परीक्षाएं गलत सवालों के पूछे जाने या गलत विकल्पों के चलते विवादों में रही हैं. जिसके चलते भर्तियों में शामिल अभ्यर्थी ही इन मामलों को लेकर हाईकोर्ट चले जाते हैं. जिससे भर्तियां जहां अधर में लटक जाती हैं. वहीं कई भर्तियों केरिजल्ट हाईकोर्ट के फैसले के अधीन जारी करने पड़ते हैं. आयोग की भर्ती परीक्षाओं में तैयार होने वाले प्रश्न पत्रों में बार-बार हो रही गलतियों के मद्देनजर इस तरह की कार्रवाई की गई है.