अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने यूपी के तीनों स्पोर्टस कालेजों की रिक्त सीटों को 15 नवंबर तक हर हाल में भरने के दिए निर्देश

231
ASC navneet sehgal
ASC navneet sehgal

योगी सरकार में अपर मुख्य सचिव, खेल, डा0 नवनीत सहगल ने राज्य में स्थापित गोविन्द सिंह स्पोर्ट्स कालेज लखनऊ, बीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कालेज गोरखपुर तथा मेजर ध्यान चंद स्पोर्ट्स कालेज सैफई तीनों स्पोर्टस् कालेजों में खाली सीटों को आने वाली 15 नवंबर तक हर हाल में भरने के लिए प्रधानाचार्यों को सख्त निर्देश दिए है। उन्होंने कहा स्पोर्ट्स कालेजों में कक्षा छः से लेकर नौ तक की कक्षाओं के लिए नियमानुसार टेस्ट लेकर बच्चों को दाखिला दिया जाए।उन्होंने कहा 15 नवम्बर के पश्चात तीनों में से जिस भी स्पोर्ट्स कालेज में रिक्तियां पायी जायेंगी वहां के प्रधानाचार्य के विरूद्ध सख्त कार्रवाई होगी।

अपर मुख्य सचिव ने बताया कि गुरू गोविन्द सिंह स्पोर्ट्स कालेज, लखनऊ में 345 सीटे हैं, जिसमें एथलेटिक्स की 06, क्रिकेट की 08, फुटबाल की 04, वालीबाल की 01 तथा बैडमिंटन की 19 कुल 38 रिक्त है। इसी प्रकार बीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कालेज, गोरखपुर में 390 सीटें स्वीकृत है, जबकि इनमें वालीबाल बालक की 17, वालीबाल बालिका की 11, जिम्नास्टिक बालकध्बालिका की 02, कुश्ती बालकध्बालिका 04, हॉकी की 02, जूडो बालिका की 16 तथा बैडमिण्टन बालिका की 31 कुला 83 सीटें खाली है। इसके अलावा मेजर ध्यान चंद स्पोर्ट्स कालेज सैफई, इटावा में 490 सीटें है, जिसमें से 123 सीटें खाली है। इसमें क्रिकेट की 28, एथलेटिक की 04, हॉकी की 02, फुटबाल की 25, कुश्ती की 01, कबड्डी की 28, तैराकी की 14, बैडमिंटन की 21 सीटें है। अभियान चलाकर तीनों कालेजों में सभी सीटें भरने के निर्देश दिए गये हैं।