स्पोर्ट्स कोटे से यूपी पुलिस में 534 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया हुई शुरू

281
UP police recruitment

उत्तर प्रदेश में पुलिस भर्तियां की हुई शुरुआत.उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के निर्देश पर खेल कोटे से कांस्टेबल के 534 पदों पर भर्तियां शुरू हो चुकी है. इनमें से 22 स्पोर्ट्स में 335 पुरुषों और 18 स्पोर्ट्स में 199 महिलाओं की भर्तियां की जाएंगी. इस भर्ती से संबंधित बहुत जल्द ही नोटिफिकेशन जारी होने वाला है. इसमें केवल खिलाड़ियों की खेल दक्षता एवं सर्टिफिकेट के मूल्यांकन के आधार पर ही चयन किया जाएगा. भर्ती की न्यूनतम योग्यता में तय की गई खेलों में से एक में प्रतिभाग करने का ‘प्रमाण देना होगा।

पुरुष उम्मीदवारों के लिए वाटर स्पोर्ट्स में 42, वालीबाल में 10, बास्केटबाल में 13, हैंडबाल में 12, कबड्डी में 10, फुटबाल में 20, टेबल टेनिस में चार, बैंडमिंटन में छह, क्रास कंट्री में आठ, हॉकी में आठ, तीरंदाजी में 12, जिमनास्टिक में 12, भारोत्तोलन में 10, बुशू में नौ, जूडो में 10, बाक्सिंग में 11, एथलेटिक्स में 57, तैराकी में 21, ताइक्वांडो में आठ, शूटिंग में 14, साइक्लिंग में छह तथा कुश्ती में 20 पद हैं। इसी तरह महिला उम्मीदवारों के लिए वालीबॉल, बास्केटबाल व कबड्डी में 10-10, टेबल टेनिस में दो, बैडमिंटन में चार, क्रास कंट्री में छह, हॉकी में 12, तीरंदाजी में 10, भरोत्तोलन में आठ, बुशू में छह, जूडो में 10, बाक्सिंग में आठ, एथलेटिक्स में 46, तैराकी में 19 और ताइक्वांडो में आठ, शूटिंग में आठ, साइक्लिंग में चार तथा कुश्ती में 18 पद हैं।

इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्तीयों के पास 12वीं या समकक्ष शैक्षिक योग्यता होनी चाहिए. उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 19 वर्ष और अधिकतम उम्र 22 साल निर्धारित की गई है. कुशल खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए स्पेशल परिस्थितियों को देखते हुए उम्र सीमा में दो साल अधिकतम वर्ष में 5 साल तक छूट दी जा सकती है.