UP B.Ed JEE 2022 काउंसलिंग के पंजीकरण की प्रक्रिया हुई शुरू, अधिक्ररिक वेबसाइट पर जाकर करे आवेदन

481
UP B.Ed counselling 2022
UP B.Ed counselling 2022

महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड यूनिवर्सिटी द्वारा यूपी बीएड जेईई 2022 काउंसलिंग के लिए पंजीकरण प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है. ऑफिसियल वेबसाइट mjpru.ac.in पर रैंक 1 से 75,000 तक के अभ्यारती पहले चरण के लिए पंजीकरण शुरू कर दिए गए हैं. बता दें कि काउंसलिंग की प्रक्रिया 4 चरणों में संपन्न कराई जाएगी. इस परीक्षा में केवल वे अभ्यर्ती जिन्हें यपी बीएड 2022-24 मेरिट सूची में रैंक आवंटित की गई है. वे ही इस काउंसलिंग में भाग लेने के लिए पात्र माने जाएंगे.

कैसे करें UP B.Ed JEE 2022 Counselling पंजीकरण:

  • पहले ऑफिसियल वेबसाइट mjpru.ac.in पर जाएं.
  • होमपेज पर यहां UP B.Ed JEE 2022 Counselling Registration के लिंक पर क्लिक करें.
  • अब लॉगइन डिटेल्स भरें और पंजीकरण करें.
  • अब मांगी गई जानकारी को भरकर सबमिट करें.
  • सभी प्रक्रिया पूरा करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म के कंप्लीट कर सबमिट करें और आवेदन का प्रिंट जरूर निकाल लें

पहले चरण का रजिस्ट्रेशन- 30 सितंबर से 7 अक्टूबर 2022 तक
च्वाइस अलॉटमेंट- 8 अक्टूबर
अलॉटमेंट- 9 अक्टूबर
सीट कंफर्मेशन पेमेंट विंडो कब खुलेगा- 10-13 अक्टूबर 2022